Bhagalpur News: खंडन:(मानवीय भूल के लिए खेद) भागलपुर केंद्रीय कारा के अधीक्षक बुरे फंसे ! उपाधीक्षक, कक्षपाल समेत 36 कर्मियों ने लगाए गंभीर आरोप
मानवीय भूल के कारण कारा अधीक्षक की जगह जिलाधिकारी कार्यालय छपा
Bhagalpur News: भागलपुर केंद्रीय कारा के अधीक्षक बुरे फंसे ! उपाधीक्षक, कक्षपाल समेत 36 कर्मियों ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम से शिकायत शीर्षक से 09 दिसम्बर 2024 को News4Nation ने खबर प्रकाशित की जिसमें भागलपुर केंद्रीय कारा के अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में उपाधीक्षक, कक्षपाल समेत 36 कर्मियों ने शिकायत की है।
इसमें 'जिलाधिकारी ने भी कैमरे पर बोलने से परहेज किया. हालाँकि जिलाधिकारी कार्यालय सूत्रों के अनुसार यह इंटरनल मामला है. जाँच की जाएगी उअर जांच के बाद रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी.'..
मानवीय भूल के कारण कारा अधीक्षक की जगह जिलाधिकारी कार्यालय छपा , यह गलती मानवीय भूल के कारण हुई। इसके लिए न्यूज4नेशन खेद प्रकट करता है इसे जिलाधिकारी के जगह केंज्रीय काराधीक्षक पढ़ा जाए।
Editor's Picks