Bihar News: बिहार के वरीय BJP नेता ने डॉक्टर का कर दी पिटाई, फिर मांग ली सार्वजनिक तौर पर माफी, गलती हो गई...

Bihar News: बीजेपी नेता ने पहले डॉक्टर की पिटाई की फिर सार्वजनिक तौर पर डॉक्टर से माफी भी मांगी है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है....

bihar news
Attack on doctor- फोटो : social media

Bihar News: भागलपुर के मायागंज अस्पताल में डॉक्टरों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक बार फिर एक जूनियर डॉक्टर पर हमला हो गया। इस बार हमलावर कोई और नहीं बल्कि बांका भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभिजीत आनंद थे। उन्होंने सर्जरी विभाग में ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर सोनू कुमार के मुंह पर मुक्का मार दिया, जिससे डॉक्टर का होंठ फट गया।

डॉक्टर पर किया हमाल

जानकारी के अनुसार अभिजीत आनंद की मां समुखिया मोड़ निवासी 55 वर्षीय सीता देवी बर्न वार्ड में भर्ती थीं। इलाज के दौरान पैथोलॉजी जांच को लेकर डॉक्टर सोनू कुमार से उनकी बहस हो गई और गुस्से में आकर उन्होंने डॉक्टर पर हमला कर दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली।

पहले मारा फिर मांगी माफी

इस घटना के बाद सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष एचओडी डॉ. सीएम सिन्हा ने अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल प्रशासन ने भी स्थानीय बरारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी अभिजीत आनंद ने बताया कि मेरी मां की हालत काफी नाजुक थी। मैं इलाज के लिए परेशान था। इसी दौरान लैब टेस्ट के लिए सेंटर जाने के लिए बार-बार कहा जा रहा था। मेरी बहन से बात के दौरान हल्की बहस हो गई थी। हालांकि मैंने फौरन खेद जताते हुए वस्तुस्थिति को साफ किया। मां की हालत को देखते हुए थोड़ा रोष आ गया था। लेकिन फौरन मैंने गलती मान ली।

बीते सप्ताह भी हुई थी ऐसी ही घटना

गौरतलब है कि बीते सप्ताह भी मायागंज अस्पताल में एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी। उस घटना में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मायागंज अस्पताल में डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमलों से डॉक्टरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि वे बिना किसी डर के इलाज नहीं कर पा रहे हैं।

Editor's Picks