सोशल मीडिया पर 'गाली-गलौज' पड़ेगी भारी! रील बनाने वालों पर EOU की पैनी नजर, सम्राट चौधरी ने इस सख्त आईपीएस को सौंप दी जिम्मेदारी

सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और हथियार लहराने वालों की अब खैर नहीं। गृह मंत्री सम्राट चौधरी के आदेश पर EOU ने निगरानी सख्त कर दी है। सभी जिलों से रोजाना कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है।

सोशल मीडिया पर 'गाली-गलौज' पड़ेगी भारी! रील बनाने वालों पर E

Patna - अगर आप फेसबुक, एक्स (ट्विटर), यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज, अश्लील पोस्ट या हथियार लहराते हुए रील बनाने के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाएं। बिहार सरकार ने अब ऐसे तत्वों पर "जीरो टॉलरेंस" की नीति अपना ली है। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी के कड़े निर्देश के बाद आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने पूरे राज्य में निगरानी बढ़ा दी है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

  • किन पर होगी कार्रवाई: 

  • गाली-गलौज, अश्लील भाषा, सांप्रदायिक पोस्ट, अवैध हथियारों का प्रदर्शन, और AI या डीपफेक (Deepfake) वीडियो बनाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी EOU के साइबर प्रभाग को दी गई है। ईओयू के एसपी (Cyber) विनय तिवारी को इसका प्रभार सौंपा गया है।

    हर दिन देनी होगी रिपोर्ट, DSP साइबर बने नोडल अफसर

 सिस्टम को चुस्त करने के लिए सभी जिलों में तैनात डीएसपी साइबर (DSP Cyber) को ऐसे मामलों का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।  अब पुलिस को केवल कार्रवाई ही नहीं करनी होगी, बल्कि प्रतिदिन की रिपोर्ट ईओयू मुख्यालय को भेजनी होगी। इसके लिए एक विशेष प्रपत्र (Format) जारी किया गया है, जिसमें यह बताना होगा कि जिले में कितने आपत्तिजनक वीडियो सामने आए और उन पर क्या एक्शन लिया गया।

स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के लिए 'अभया ब्रिगेड' 

सम्राट चौधरी ने सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि ऑफलाइन सुरक्षा पर भी जोर दिया है। स्कूल-कॉलेजों के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों पर नकेल कसने के लिए 'अभया ब्रिगेड' (Abhaya Brigade) के गठन का निर्देश दिया गया है। जिलों से इस दिशा में कार्रवाई की खबरें भी आनी शुरू हो गई हैं।

चुनाव के दौरान बिगड़ा था माहौल 

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के समय कई जातिसूचक और आपत्तिजनक गाने व वीडियो वायरल हुए थे, जिससे सामाजिक माहौल खराब हुआ था। गृह मंत्री का पद संभालते ही सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कहा था कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गाली देने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी।