बेटी ने प्रेमी के साथ पुलिस के संरक्षण में किया प्रेम विवाह तो बाप और भाई ने किया अपहरण,दूल्हा लगा रहा गुहार मेरी पत्नी को बचा लो..
Married daughter kidnapped - बेटी के प्रेम विवाह से नाराज होकर परिजनों ने उसका अपहरण कर लिया। जिसके बाद बेटी के पति को मारने की धमकी दी। हैरान करनेवाली बात यह है कि पांच दिन पहले खुद पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने शादी की थी। जिसमें दोनों पक्ष के लोग
Bhagalpur - भागलपुर में ससुराल से नई नवेली दुल्हन का अपहरण हो गया। दूल्हे ने अपहरण करने का आरोप अपने साले, ससुर और ससुराल वाले संबंधी पर लगाया है। परेशान दूल्हे ने पत्नी की बरामदगी के लिए शख्स SSP कार्यालय पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया है। उसने बताया कि शादी से पत्नी के परिवार के लोग नाखुश थे।
पांच साल से चल रहा था प्रेम
मामले में जीरोमाइल थाना के बहादुरपुर निवासी छोटन पासवान के पुत्र अभ्यास कुमार ने बताया कि पांच साल पहले एग्जाम देने के दौरान रितु कुमारी से कॉलेज में दोस्ती हुई थी। दोनों को प्यार का परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने की फैसला किया
9 नवंबर 2024 को बहादुरपुर के रहने वाले सीताराम पासवान के पुत्री रितु कुमारी(23) से 9 नवंबर को महिला थाना में पुलिस एवं दोनों पक्षों के मौजूदगी में सर्वसहमति से शादी हुई थी। महिला थाना गेट के सामने अभ्यास ने रितु कुमारी को सिंदूर दान किया था। उसके बाद अपने धर्म पत्नी मानते हुए घर लेकर आया।
SSP को लिखित शिकायत में अभ्यास ने बताया कि इस शादी से लड़की के मायके वाले नाराज थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं अपनी पत्नी रितु कुमारी के साथ अपने स्थाई निवास पर रह रहा था इसी बीच 14 नवंबर को जब मैं काम करने गया,घर के बाकी सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए तो इसी बीच कपड़ा धो रही मेरी पत्नी रितु के भाई विनीत पासवान, अभिषेक पासवान, और मौसा राजेश पासवान, तथा साथ में गाड़ी का ड्राइवर पप्पू पासवान और मेरी सास सिसम देवी सभी मिलकर मेरे घर पर आए और मेरी पत्नी को बलपूर्वक खींचकर मारपीट करते हुए घर से लेकर गाड़ी में बिठाकर चले गए।
जब मैं घर वापस लौटा तो सभी ने मिलकर बहुत तलाश किया लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। बाद में मेरे साले ने मुझे एक रिकॉर्डिंग भेज जान मारने की धमकी दिया है। पुलिस को वह रिकॉर्डिंग भी पीड़ित युवक ने मुहैया कराया है इस मामले में SSP ने पीड़ित युवक को आश्वासन दिया है कि स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। मामले की छानबीन के बाद दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट balmukund kumar भागलपुर