police constable died - शराब तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी खाई में पलटी, सिपाही की मौत, एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल
police constable died - शराब तस्करों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की गाड़ी खाई में पलट गई। जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई है। वहीं asi सहित चार पुलिसकर्मी बुरी तरह के जख्मी हो गए।

Arrah - बड़ी खबर भोजपुर से सामने आई है, जहां शराब तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी खाई में पलट गई। जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई है। वहीं हादसे में एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार जिले जगदीशपुर उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कटेया रोड के पास उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारियों का पीछा कर रही थी, इसी दौरान उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह खाई में पलट गई। हादसा इतना खतरनाक था कि इसमें एक सिपाही की मौत हो गई। जबकि एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला और सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सिपाही की हुई मौत
इस हादसे में मारे गए मृतक सिपाही चालक ख़्वासपुर थाना क्षेत्र के हरी के टोला निवासी त्रिलोकी यादव के बेटा संजय यादव (35 ) है। जख्मी ASI अरवल के अरवल थाना क्षेत्र के मो गांव निवासी मो. सलाउद्दीन के 44 साल के बेटे मो.जमील अख्तर समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल है।
स्थानीय ग्रामीण ने बताया
स्थानीय ग्रामीण अभिनाश ने बताया कि कटेया जाने वाली वाली सड़क किनारे नदी के पास पुलिसकर्मियों का बोलेरा गाड़ी खाई में पलटी थी। हम लोगों ने सभी को बाहर निकाला और इस घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।
रिपोर्ट - आशीष श्रीवास्तव