Wife Beaten his Husband - जीवन बर्बाद कर दिया! कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर पति की पत्नी ने खूब की पिटाई, शर्ट-पैंट फाड़-फाड़ कर मारा, वीडियो वायरल

Wife Beaten his Husband - तिलकामांझी यूनि. में फिजिक्स के प्रोफेसर की उनकी पत्नी ने सबसे सामने पिटाई कर दी। पति पत्नी का यह ड्रामा घंटों तक तक चला इस दौरान पत्नी ने प्रोफेसर पर फ्लैट बेचने का आरोप लगाया। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया

Wife Beaten his Husband  - जीवन बर्बाद कर दिया! कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर पति की पत्नी ने खूब की पिटाई, शर्ट-पैंट फाड़-फाड़ कर मारा, वीडियो वायरल
प्रोफेसर पति की कॉलेज में की पिटाई।- फोटो : NEWS4NATION

BHAGALPUR  - भागलपुर में टीएमबीयू के प्रोफेसर और उनके पत्नी के बीच की लड़ाई विभाग तक आ गई। विभाग में पत्नी पहुंची और चेम्बर से प्रोफ़ेसर को खींचकर बाहर निकाल कॉलर पकड़कर चिल्लाते हुए थप्पड़ बरसाने लगी। इस दौरान तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के पीजी फिजिक्स विभाग में प्रोफेसर सुदेश जयसवाल की पत्नी ने विभाग में ही घण्टों हाईवोल्टेज ड्रामा किया, मानो दोनों बच्चे हों और कोई समझ नाम की चीज न हो प्रोफ़ेसर की पत्नी ने जमकर हाथापाई भी की। 

दरअसल प्रोफेसर की पत्नी साधना कुमारी ने पति पर फ्लैट बेचने का आरोप लगाया साथ ही यह भी कहते नजर आयी कि फ्लैट बेच दिया, सड़क पर आ गयी, रहने खाने के नौबत आ गयी है। साथ ही महिला ने 12 अक्टूबर को थाना में पति पर मामला दर्ज करवाया था।

जिसमें कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिला खिन्न हो गयी थी। इसके बाद गुस्से में आकर पति के चैंबर में पहुँची और हाथपाई मारपीट करने लगी। अन्य प्रोफेसर व स्थानीय पुलिस पहुँची उसके बाद प्रोफेसर की पत्नी को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।


Editor's Picks