छठ में हठ ! छठ पूजा में दिखा 'हठयोग' का नजारा, मनोकामना पूर्ति को लेकर महिलाओं ने की साष्टांग से लेकर संस्कार मुंडन
Chhath Mahaparv 2024 : भागलपुर में छठ पूजा को लेकर महिलाओं ने मनोकामना पूर्ति को लेकर साष्टांग से लेकर मुंडन संस्कार तक कराया। इस दौरान लोगों ने उनका आशीर्वाद भी लिया...पढ़िए आगे
BHAGALPUR : चार दिवसीय छठ पूजा का आज समापन हो गया। बता दें की बिहार और पूर्वांचल का एक बड़ा संस्कार जो महापर्व छठ के रूप में चला आ रहा है, आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्यदान के बाद इस बरस समाप्त हुआ। लेकिन उसमें जो कई रहस्यमयी परम्परा है, वह आपको जानना जरुरी हैं।
हठयोग में साष्टांग छठ घाट तक दण्डवत हो महिलाओं का जाना, सूर्योमुखी हो संतान की चाहत में भगवान भास्कर और छठी मैया से याचना, संतान प्राप्ति के बाद छठ घाट पर ही संस्कार मुंडन...आख़िर ये सनातन काल से चली आ रही परंपरा क्या दर्शाता है।
ऐसा ही नजारा भागलपुर कमिश्नरी के अमरपुर थाना इलाके में बल्लीकित्ता गांव में देखने को मिला। जहाँ मनोकामना पूर्ति के लिए कई महिलाएं पानी में जहाँ घंटों खड़ी रही। वहीँ कई महिलाएं भुपरी बनकर छठी माई के घाट पहुंची। छठ व्रती इन महिलाओं को प्रसाद चढ़ाती भी नजर आई।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट