BIHAR POLITICS - भाजपा विधायक शैलेंद्र ने लालू यादव की तुलना कसाई के बैल से की, कहा - बाप-बेटे में चल रहा आपसी अनबन

BIHAR POLITICS - बीजेपी विधायक ईं. शैलेंद्र ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने राजद सुप्रीमो की तुलना ऐसे बैल से की है, जिसे कसाई भी अपने साथ नहीं ले जाता है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि लालू-तेजस्वी के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है।

 BIHAR POLITICS - भाजपा विधायक शैलेंद्र ने लालू यादव की तुलना कसाई के बैल से की, कहा - बाप-बेटे में चल रहा आपसी अनबन
कसाई के बैल से की लालू प्रसाद की तुलना- फोटो : ANJANI KUMAR KASHYAP

BAHAGALPUR : बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है लाल यादव द्वारा नीतीश कुमार को अपने साथ लाने के ऑफर पर भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने लालू यादव की तुलना बैल से की है। इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि एक ऐसा भी बैल होता है जिसे आखिर में कसाई भी नहीं ले जाता है वैसे ही बैल अब ये लोग हो गए हैं। इनको अब डर समा गया है।

 उन्हें लग गया कि 2010 वाली स्थिति आने वाली है। कार्यकर्ताओं को भी भय सताने लगा है कि सत्ता में अब महागठबंधन नहीं आएगी इसलिए लालू यादव उन्हें दिग्भ्रमित करने के लिए ये सब बयान दे रहे हैं। राजद को नीतिश जी ने दो बार सत्ता से बाहर किया है उनके बुरे कारनामे के लिये ही किया है। लालू यादव और तेजस्वी यादव का बयान अलग अलग है इससे साफ है कि बाप बेटे में मेल नहीं है बाप चाह रहा है किसी तरह अपने बेटे को मुख्यमंत्री की गद्दी पर चढ़ा दें और बेटा कार्यकर्ताओं के बीच बने रहना चाहता है हम जो बोले स्टैंड क्लियर है। इनका कई विधायक टूट रहा है एनडीए के सम्पर्क में है।

बैल हो गए हैं राजद के नेता

ई. शैलेंद्र, भाजपा विधायक ने कहा कि एक ऐसा भी बैल होता है जिसे आखिर में कसाई भी नहीं ले जाता है वैसे ही बैल अब ये लोग हो गए हैं। इनको अब डर समा गया है उन्हें लग गया कि 2010 वाली स्थिति आने वाली है। कार्यकर्ताओं को भी भय सताने लगा है कि सत्ता में अब महागठबंधन नहीं आएगी इसलिए लालू यादव उन्हें दिग्भ्रमित करने के लिए ये सब बयान दे रहे हैं। 

बुरे कारनामे के कारण नीतीश जी ने किया सत्ता से बाहर

राजद को नीतिश जी ने दो बार सत्ता से बाहर किया है उनके बुरे कारनामे के लिये ही किया है। लालू यादव और तेजस्वी यादव का बयान अलग अलग है इससे साफ है कि बाप बेटे में मेल नहीं है। बाप चाह रहा है किसी तरह अपने बेटे को मुख्यमंत्री की गद्दी पर चढ़ा दें और बेटा कार्यकर्ताओं के बीच बने रहना चाहता है हम जो बोले स्टैंड क्लियर है। इनका कई विधायक टूट रहा है एनडीए के सम्पर्क में है।

रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप

Editor's Picks