Mock Drills: बिहार सहित देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने दिया निर्देश, 54 साल बाद हो रहा आयोजन

Mock Drills: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है। 7 मई को बिहार सहित सभी राज्यों में मॉक ड्रिल कराया जाएगा। आइए जानते हैं कि मॉक ड्रिल क्या होता है....

Mock drill on 7 May- फोटो : social media

Mock Drills: बिहार सहित देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल होगी। गृह मंत्रालय की ओर से इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है। बता दें कि 54 साल पहले यानी 1971 में ऐसी ही मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। वहीं अब 54 साल बाद 7 मई यानी कल इसका आयोजन होना है। गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को 7 मई को नागरिक सुरक्षा से जुड़ी मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। समाचार एजेंसियों के मुताबिक, यह अभ्यास संभावित हवाई हमले की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर किया जाएगा।

मॉक ड्रिल के तहत दिए गए मुख्य निर्देश-

हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरनों की टेस्टिंग और संचालन।

स्कूलों, कॉलेजों और आम नागरिकों को हवाई हमलों की स्थिति में आत्मरक्षा और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने का प्रशिक्षण।

क्रैश ब्लैकआउट (ब्लैकआउट अभ्यास) की व्यवस्था।

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को छिपाने या सुरक्षित करने की योजना।

निकासी (Evacuation) योजनाओं का अद्यतन और उनका पूर्वाभ्यास। गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन मॉक ड्रिल्स का उद्देश्य है नागरिकों को संभावित आपात स्थितियों के प्रति तैयार करना और सरकारी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना।

क्या होता है मॉक ड्रिल?

मॉक ड्रिल एक ऐसा अभ्यास होता है जिसमें किसी आपदा या हमले की स्थिति में किस प्रकार प्रतिक्रिया देनी है, इसका पूर्वाभ्यास किया जाता है। इसके जरिए आपदा प्रतिक्रिया की खामियों की पहचान होती है, विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल सुधरता है और आम नागरिकों को जागरूक किया जाता है कि वे ऐसी परिस्थितियों में क्या कदम उठाएं।

यूक्रेन मॉडल से प्रेरणा

सूत्रों के अनुसार, भारत इस समय रूस-यूक्रेन युद्ध से भी सबक ले रहा है। यूक्रेन में नागरिकों को हवाई हमलों से अलर्ट करने के लिए Air Alarm App का इस्तेमाल किया जाता है। यह ऐप बिना किसी पर्सनल डेटा के नागरिकों को सायरन के जरिए सचेत करता है। भारत भी इसी तरह की डिजिटल सुरक्षा प्रणालियों पर विचार कर रहा है।

भारत-पाक तनाव चरम पर

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष पयर्टकों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी थी। जिसके बाद भारत के द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। भारत द्वारा उठाए गए कड़े कदमों से पाकिस्तान में बेचैनी साफ देखी जा रही है। वहीं, भारत सरकार अब हर संभावित खतरे से निपटने के लिए चौकसी बरत रही है।