भारत के लिए ऐतिहासिक दिन, 18 दिन अंतरिक्ष में गुजारने के बाद शुभांशु शुक्ला ने पृथ्वी के लिए भरी उड़ान

पृथ्वी के लिए शुभांशु शुक्ला ने भरी उड़ान- फोटो : NEWS4NATION

New Delhi – अंतरिक्ष की दुनिया में भारत के नाम एक बड़ा कीर्तिमान जुड़ गया है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला ने पृथ्वी के लिए उड़ान भर दी है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 18 दिन बिताने के बाद शुंभाशु की पूरी टीम ड्रैगन अंतरिक्ष यान के साथ मंगलवार, 15 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे IST पर कैलिफोर्निया के तट पर लैंड करेगा।

बता दें कि स्पेस मिशन के दौरान शुभांशु ने स्पेस स्टेशन पर साइंस एक्टिविटी की, इंडियन एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स के 7 और NASA के 5 एक्सपेरिमेंट में हिस्सा लिया। शुभांशु के इन एक्सपेरिमेंट्स से भारत के गगनयान मिशन को मदद मिलेगी। इस दौरान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग को सफलता के साथ  पूरा किया गया। 

अपनी अंतरिक्ष यात्रा के दौरान शुभांशु ने स्पेस स्टेशन के कपोला मॉड्यूल के 7 ऑब्जर्वेशन विंडो से धरती को अलग-अलग तरीके से देखा और जानकारी इकट्टा की। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ही शुभांशु ने प्रधानमंत्री मोदी से भी वीडियो कॉल पर बात की। शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी को स्पेस से दिखते भव्य भारत के बारे में बात की।