Banaskantha fire news - बेचने का लाइसेंस लेकर पटाखा बनाने की चला रहा था फैक्ट्री, गुजरात में 17 मजदूरों की मौत के बाद खुल गई कलई

Banaskantha fire news - गुजरात बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में 17 मजदूरों की मौत के बाद अब फैक्ट्री के संचालन पर भी सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का लाइंसेंस नहीं था। उसके मालिक को सिर्फ पटाखा बेचने की अनुमति थी।

Banaskantha fire news - बेचने का लाइसेंस लेकर पटाखा बनाने की चला रहा था फैक्ट्री, गुजरात में 17 मजदूरों की मौत के बाद खुल गई कलई

N4N Desk - गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मध्यप्रदेश के 17 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है। वहीं, अब फैक्ट्री को लेकर बड़ी बात सामने आई है। बताया जा रहा कि जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ, वह बिना लाइसेंस के ही चल रहा था। साफ जाहिर है कि फैक्ट्री मालिक का प्रशासन के बीच गहरी पैठ थी, जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पटाखा बेचने का लायसेंस थाबनाने का नहीं

जानकारी के अनुसार दीपक ट्रेडर्स नाम की यह पटाखा फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है। वह इस फैक्ट्री में विस्फोटक लाकर पटाखा बनवाते थे। हालांकि, अब तक की जांच में पता चला है कि कंपनी मालिक के पास केवल पटाखा बेचने का लायसेंस है, बनाने का नहीं, इसलिए स्थानीय पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

अभी कई मजदूर अंदर फंसे

घटना को लेकर डीसा विधायक प्रवीण माली ने बताया कि फैक्ट्री के मलबे के नीचे अभी भी मजदूर दबे हुए हैं। हालांकि पांच लोगों को बचाकर अस्पताल ले जाया गया है। इन लोगों को विस्फोट वाली मामुली चोटें आई हैं। ये लोगं विस्फोट वाली जगह से करीब 30 फीट की दूरी पर काम कर रहे थे।

एमपी के थे सभी मारे गए मजदूर

हादसे का शिकार हुए सभी मृतक व घायल मजदूर मध्य प्रदेश के निवासी हैं। सूत्रों के अनुसार सभी दो दिन पहले भी मजदूरी के लिए यहां आए थे और पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। फिलहाल, मृतक की पहचान की जा रही है।


Editor's Picks