India Pakistan Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर पर सेना का खुलासा “पाकिस्तान की फौज ने आंतकियों दिया साथ,आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है”

N4N डेस्क:ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. आर्मी की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नेवी की वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयरफोर्स की ओर से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती मौजूद हैं.कल सेना संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शिवतांडव से हुई वही आज सेना संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में गाना बजाया गया, ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है.’ सेना ने बताया, पाकिस्तान ने आतंकवादियों का साथ दिया और पाक सैनिकों ने इसे खुद की लड़ाई बना दी. जवाब में भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. एयर मार्शल एके भारती ने बताया, “पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस प्रणालियों और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया.” पाकिस्तान के सभी हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किए.एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारे सारे मिलिट्री बेस, सभी सिस्टम पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं. भविष्य के लिए हम तैयार हैं.

हमारा एयर डिफेंस सिस्टम भेदना नामुमकिन

डीजीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पाकिस्तान के हमले का भारत ने जोरदार पलटवार किया. एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं. एक और खास बात स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक हमले को नाकाम किया. उन्होंने कहा, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन है.

पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारत ने निश्चित रूप से कुछ पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया है, लेकिन उन्होंने संख्या के बारे में कोई अनुमान लगाने से इनकार किया. उन्होंने कहा, “उनके (पाकिस्तान) विमानों को हमारी सीमा के अंदर घुसने से रोक दिया गया. इसलिए हमारे पास मलबा तो नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से हमने कुछ विमानों को मार गिराया है.” डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल घई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान “दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से अपनी जान गंवाने वाले” पांच भारतीय नायकों और नागरिकों को भी श्रद्धांजलि दी.

सिविलियन्स उनपर भी हमले हो रहे 

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमारी मिलिट्री के साथ साथ मासूम सिविलियन्स उनपर भी हमले हो रहे हैं. 2024 में जम्मू सेक्टर में शिवपुरी मंदिर को जाते हुए यात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम. आपके पाप का घड़ा पहलगाम तक भर चुका था. क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले इंटरनेशनल बाउंड्री को पार किए बगैर किए गए थे. हमें पाकिस्तान से भी ऐसी उम्मीद थी. इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी पहले से ही कर ली थी.आपने देखा कि जब जब पाकिस्तान के एयरफोर्स ने हमारे एयरफील्ड और लॉजिक्सिटिक इंस्टॉलेशन्स पर हमले किए तो वो विफल हो गए. तीनों सेनाओं ने मिलकर ये ऑपरेशन किया है. कोई मौका नहीं था कि पाकिस्तान एयरफोर्स मल्टी लेयर डिफेंस को पार करके हमारे एयरफील्ड्स को या इंस्टालॉशेन्स को टार्गेट कर सके.

बीएसएफ के जवानों की सराहना 

राजीव घई ने कहा कि जो दुर्दशा आपने पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी.हमारी एयरफील्ड्स हर प्रकार से ऑपरेशनल है. हमने पाकिस्तान की तरफ से किए गए हर हमले को नाकाम किया. बचे कुचे ड्रोन्स को शोल्डर फायर हथियारों से हमने मार गिराया. बीएसएफ के जवानों की भी सराहना करना चाहता हूं कि वो भी हमारे इस अभियान में बढ़ चढ़कर शामिल हुए.अंत में यही कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं के बीच गूढ़ता से काम किया गया. हमें सरकार, विभागों और एजेंसीस का पूरा सपोर्ट था और पूरे देशवासियों का पूरा सपोर्ट था. इसके लिए उन सभी को सैल्यूट.


वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि हमने लगातार पाकिस्तान पर सर्विलांस बनाए रखा था। हमारे एयरक्राफ्ट हमेशा तैनात थे। कोई भी संदिग्ध और दुश्मन के हवाई जहाज को कैरियर बैटल ग्रुप के कई 100 किलोमीटर पास आने का मौका नहीं दिया। इस कायराना हमले और पाकिस्तानी स्पॉन्सर आतंकवाद के खिलाफ हम तैयार थे।एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि  मैं यह स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सारे मिलिट्री बेस ऑपरेशनल हैं और जरूरत पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार और तत्पर हैं.