Pahalgam Attack News: मोदी क्या मेरे खाला का लड़का है? जंग हुई तो भाग जाऊंगा इंग्लैंड,पाक सांसद की जवाब का Video वायरल

India Attacks Pakistan: पाकिस्तान में मची खलबली नेशनल असेंबली के सदस्य ने कहा नरेंद्र मोदी मेरे मौसी के बेटे नहीं, मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा, उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया.

Pahalgam Attack News: मोदी क्या मेरे खाला का लड़का है? जंग हुई तो भाग जाऊंगा इंग्लैंड,पाक सांसद की जवाब का Video वायरल
मोदी क्या मेरे खाला का लड़का है? - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर 27 लोगों को गोली मार दी थी.इस के बाद आतंकी घटना के बाद से भारत सरकार ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है.  भारत की सख्ती और कड़े रुख के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया. क्या अब दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव की नौबत आ सकती है? इन्हीं बढ़ते सवालों के बीच पाकिस्तान के सियासी गलियारों में भी हलचल तेज़ हो गई. जब एक पत्रकार ने पा पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मारवात से पूछा कि “अगर आप होते तो इस स्थिति में क्या करते?, तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया.


मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा 

वायरल वीडियो में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मारवात से एक पत्रकार ने पूछा कि 'अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाए, तो क्या आप लड़ेंगे?' मारवात का जवाब सीधा, लेकिन चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा कि 'अगर युद्ध छिड़ता है तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा.' विदित हो कि शेर अफजल खान मारवत कभी इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े हुए थे, लेकिन हाल के समय में उन्होंने पार्टी और उसके नेतृत्व की तीखी आलोचना की थी. इसके चलते इमरान खान ने उन्हें पार्टी के कई अहम पदों से हटा दिया.


मेरे खाला (मौसी) के बेटे हैं मोदी 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के बेहद सख्त रवैये को लेकर जब बातचीत में पाक सांसद से एक और सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने अटपटा जवाब दिया. 'क्या आप भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करेंगे कि वह तनाव को कम करने में संयम बरतें?' मारवात ने इसका भी मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ' मोदी मेरे खाला के बेटे हैं जो मेरे कहने से पीछे हट जाएंगे?'