Bihar News: नवादा में आचार संहिता उल्लंघन पर 90 लाख से अधिक का सामान जब्त, नगदी, हथियार, शराब और गाड़ियां भी शामिल

Bihar News: बिहार के नवादा में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 90 लाख 82 हजार 579 रुपये मूल्य के सामान जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई 6 अक्टूबर 2025 से शुरू की गई है। जब्त किए गए सामानों में नगदी, हथियार, कारतूस, शराब...

code of conduct violations
आचार संहिता का उल्लघंन- फोटो : social media

Bihar News: नवादा जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 90 लाख 82 हजार 579 रुपये मूल्य के सामान जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई 06 अक्टूबर, 2025 को राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से की जा रही है। जब्त किए गए सामानों में नगदी, हथियार, कारतूस, शराब, नारकोटिक्स पदार्थ और विभिन्न गाड़ियां शामिल हैं। हाल ही में, 28 हजार रुपये के सामान जब्त किए गए, जिनमें 14 हजार 400 रुपये की शराब और 10 हजार रुपये के मोबाइल फोन शामिल थे।

एसएसटी और एफएसटी की सख्त कार्रवाई 

यह कार्रवाई एसएसटी (स्थिर निगरानी दल) और एफएसटी (उड़नदस्ता दल) द्वारा जिले की विभिन्न अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर स्थापित चेकपोस्टों के साथ-साथ पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से की गई है। जिले के सभी 44 चेकपोस्टों पर एसएसटी की 15 टीमें 24 घंटे निगरानी रख रही हैं, जबकि एफएसटी की 15 टीमें विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर जांच कर रही हैं। 

एक्शन में नवादा एसपी 

नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने सभी चेकपोस्टों की लगातार जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यालय डीएसपी निशु मल्लिक द्वारा चेकपोस्टों पर जांच और भौतिक सुविधाओं जैसे सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की निगरानी की जा रही है। हाल ही में, पुलिस प्रेक्षक डॉ. के एजिलरसन ने भी विभिन्न सीमाओं पर स्थित चेकपोस्टों का निरीक्षण किया है।

44 चेकपोस्ट सक्रिय 

जिले में कुल 44 चेकपोस्ट दिन-रात सक्रिय हैं। इनमें से 05 चेकपोस्ट अंतरराज्यीय सीमा पर रजौली, कौआकोल और गोविन्दपुर में स्थित हैं। शेष 37 चेकपोस्ट गयाजी, नालंदा, जमुई और शेखपुरा से लगी जिले की सीमाओं पर सक्रिय हैं। इसके अतिरिक्त, दो चेकपोस्ट नरहट और अकबरपुर में भी सक्रिय हैं।

नवादा से अमन की रिपोर्ट