गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी ने दीवा शाह से की सादगी भरी शादी, 10 हजार करोड़ रुपये किए दान
गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी ने दीवा शाह के साथ सादगी भरी शादी की। अदाणी परिवार की यह शादी डेस्टिनेशन वेडिंग के दौर में एक मिसाल बन रही है।
![गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी ने दीवा शाह से की सादगी भरी शादी, 10 हजार करोड़ रुपये किए दान गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी ने दीवा शाह से की सादगी भरी शादी, 10 हजार करोड़ रुपये किए दान](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/8Feb2025/08022025093139-0-1912c1aa-8710-4714-b32a-66a5e5d5769a-2025093139.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
jeet adani diva shah wedding: देश के शीर्ष अरबपतियों में से एक गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी ने शुक्रवार को दीवा शाह के साथ अहमदाबाद में सादगी भरी और पारंपरिक तरीके से विवाह किया। इस शादी को बेहद खर्चीली डेस्टिनेशन वेडिंग के दौर में एक मिसाल माना जा रहा है।
शादी की खास बातें
गौतम अदाणी ने इस विवाह के दौरान सामाजिक कार्यों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का दान किया। शादी का आयोजन शांतिग्राम में जैन परंपरा के अनुसार हुआ, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और मित्र ही शामिल हुए।
गौतम अदाणी ने पोस्ट किया संदेश
शादी के बाद गौतम अदाणी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "ईश्वर के आशीर्वाद से जीत और दीवा विवाह के बंधन में बंध गए। यह एक छोटा और निजी समारोह था, इसलिए हम सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके। इसके लिए माफी चाहता हूं।"
परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 7, 2025
यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।
यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके,… pic.twitter.com/RKxpE5zUvs
सगाई 2023 में हुई थी
जीत अदाणी और दीवा शाह की सगाई 2023 में अहमदाबाद में एक निजी समारोह में हुई थी। अब इस शादी को अदाणी परिवार ने बेहद पारंपरिक और सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न किया।