बम से नहीं, बैंडविड्थ से ज़ारी है Operation Sindoor,अब पाकिस्तान के यार चीन और तुर्की के सोशल मीडिया पर भारत का डिजिटल स्ट्राइक
ऑपरेशन सिंदूर पर भ्रामक जानकारी फैलाने के चलते भारत ने चीन के ग्लोबल टाइम्स और तुर्की के TRT वर्ल्ड के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है.अरुणाचल विवाद और पाकिस्तान समर्थक नैरेटिव पर भी भारत ने सख्त रुख अपनाया है.
N4N डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हवाई हमले किए.यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद की गई, जिसे भारत ने पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूहों द्वारा अंजाम दिया गया. भारत की यह आक्रामक डिजिटल रणनीति ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आई है, जब भारतीय वायुसेना ने 7 मई को पाक अधिकृत आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान और उससे सहानुभूति रखने वाले डिजिटल मंचों ने भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाना शुरू कर दिया था. भारत की डिजिटल स्ट्राइक उसी का जवाब है लेकिन बम से नहीं, बैंडविड्थ से.पाकिस्तान के खिलाफ भारत की डिजिटल स्ट्राइक जारी है. इसी क्रम में भारत ने अब पाकिस्तान के यार चीन और तुर्की के सोशल मीडिया पर भारत की डिजिटल स्ट्राइकभारत ने चीन और तुर्की के मीडिया संस्थानों पर डिजिटल मोर्चे से सीधा प्रहार किया है. भारत सरकार ने चीन के सरकारी मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स और तुर्की के ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड के X (पूर्व ट्विटर) खातों को देश में बैन कर दिया. यह कदम न सिर्फ सेंसरशिप के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि भारत के कड़े साइबर-संप्रभुता नीति की भी एक स्पष्ट घोषणा है.
भारत के इस डिजिटल स्ट्राइक यानि प्रतिबंध के पीछे सिर्फ कूटनीतिक तनाव नहीं, बल्कि झूठी सूचनाओं के खिलाफ भारत की असहिष्णुता भी प्रमुख वजह है. 7 मई को बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स को सार्वजनिक रूप से चेताया था कि वह ऑपरेशन सिंदूर पर 'भ्रामक और पाकिस्तान समर्थित' जानकारियां फैला रहा है. दूतावास ने पत्रकारिता की नैतिकता का हवाला देते हुए कहा कि बिना स्रोत जांचे ऐसी खबरें फैलाना ग़ैर-जिम्मेदाराना है.
भारत का तुर्की का TRT वर्ल्ड पर भी डिजिटल स्ट्राइक
भारत के डिजिटल कार्रवाई की आंच तुर्की तक भी पहुंची. TRT वर्ल्ड ने भारत-पाक तनाव पर एकतरफा रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आधारहीन दावे किए थे. भारत सरकार ने इसे सूचना युद्ध के हिस्से के रूप में देखा और TRT के X अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया. इस कदम से यह स्पष्ट संकेत गया कि भारत अब विदेशी मीडिया के माध्यम से होने वाली डिजिटल घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करेगा.चीन द्वारा हाल में अरुणाचल प्रदेश को लेकर फिर से क्षेत्रीय दावा करने पर भी भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर दोहराया कि 'अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा.' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चीन के दावे को 'निरर्थक' करार दिया और कहा कि भारत की संप्रभुता पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी.