Air india plane crash - अहमदबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक रिपोर्ट सबमिट, जल्द सामने आएगी हादसे की असली वजह
Air india plane crash - अहमदाबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच पूूरी कर ली गई है। साथ ही इसकी रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी गई है। हालांकि हादसे की वजह सार्वजनिक नहीं की गई है।
New delhi - अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश को लगभग एक महीने का समय गुजर चुका है। इस हादसे में अपनों को खोनेवाले लोग अभी तक सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं। वहीं हादसे की जांच कर टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है। हालांकि रिपोर्ट में हादसे को लेकर जांचकर्ताओं ने क्या जानकारी दी है, यह अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है.
बता दें कि प्लेन क्रैश की जांच की जिम्मेदारी विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को सौंपी गई है। जो अभी इस पूरे मामले की विस्तृत समीक्षा कर रही है। जांच में विमान का ब्लैक बॉक्स बड़ी भूमिका निभा सकता है।
पूरा डेटा हुआ रिकवर
क्रैश साइट से बरामद ब्लैक बॉक्स के क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (CPM) को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया था. इसके बाद 25 जून 2025 को विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की लैब में इसकी मेमोरी मॉड्यूल से सफलतापूर्वक डेटा डाउनलोड कर लिया गया। जांच एजेंसियों को अब डेटा का विश्लेषण करना है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना तकनीकी खामी के कारण हुई या मानवीय गलती से।
बता दें कि बीते 12 जून को अहबदाबाद के सरदार पटेल से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघाणीनगर इलाके में स्थित एक हॉस्टल परिसर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थी।
इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों और 34 एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत हो गई थी। हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी की भी मौत हुई थी।