कपिल देव और चेतन शर्मा के साथ खेले पूर्व रणजी खिलाड़ी की हत्या, वीरेन्द्र सहवाग को दी थी कोचिंग, जानें किसने दिया वारदात को अंजाम
N4N Desk - सोनीपत के गन्नौर में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें नगर पार्षद के ससुर और पूर्व रणजी खिलाड़ी रामकरण (निवासी गन्नौर) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक रामकरण दिल्ली के सरकारी विभाग में 'डायरेक्टर ऑफ विजिलेंस' के पद से 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे और एक जाने-माने क्रिकेट कोच भी थे।
शादी समारोह में जाते वक्त दिया गया वारदात को अंजाम
यह घटना उस वक्त हुई जब रामकरण अपनी पत्नी, पार्षद पुत्रवधू सोनिया शर्मा और बच्चों के साथ कार में सवार होकर एक शादी समारोह में जा रहे थे। उनकी पुत्रवधू ने बताया कि जैसे ही वे घर से कुछ दूर निकले, आरोपी ने उनकी कार रुकवा ली और सीट पर बैठे रामकरण पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाईं, जिसके बाद हमलावर फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने तुरंत घायल रामकरण को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन पर हत्या का आरोप
परिवार ने इस हत्या का सीधा आरोप नगर पालिका के पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन पर लगाया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस की शुरुआती जाँच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। हत्यारोपी ने वारदात से महज एक दिन पहले ही पुलिस को कॉल करके रामकरण से अपनी जान को खतरा बताया था। मगर, देर रात उसने खुद ही रामकरण की गोली मारकर हत्या कर दी।
कपिल देव और सहवाग को कोचिंग दे चुके थे रामकरण
रामकरण का क्रिकेट जगत में बड़ा नाम था। उनके बेटे अरविंद शर्मा ने बताया कि रामकरण ने 1985-86 के आसपास रणजी ट्रॉफी खेली थी और बाद में दिल्ली में बतौर कोच अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और दिग्गज क्रिकेटर चेतन शर्मा के साथ भी क्रिकेट खेला था। उनके बेटे ने यह भी बताया कि रामकरण ने महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी कोचिंग दी थी।
एफएसएल टीम और गन्नौर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। रामकरण के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है। उनके बेटे अमित शर्मा की पत्नी सोनिया शर्मा वर्तमान में पार्षद हैं। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जाँच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।