मकर संक्रांति पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप वैन की ट्रक से टक्कर, तीन लोगों की मौत, चार घायल

Road accident news- फोटो : news4nation

मकर संक्रांति पर गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की घटना गुमला में हुई। झारखंड के गुमला जिले के भर्नो थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर भदगांव के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई।


पुलिस के अनुसार, पिक-अप वैन और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल चार लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमान ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटना के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।