Wife lover:करवा चौथ से दो दिन पहले भाग गई पत्नी, बॉयफ्रेंड ने फायरिंग कर सास-ससुर को भी पीटा

Wife lover:करीब 15 बदमाशों ने एक गुर्जर परिवार के घर पर हमला कर बुजुर्ग दंपति समेत चार लोगों की बेरहमी से पिटाई की और नौ माह की गर्भवती बहू का अपहरण कर लिया।

करवा चौथ से दो दिन पहले भाग गई पत्नी, बॉयफ्रेंड ने फायरिंग कर सास-ससुर को भी पीटा- फोटो : NEWS 4 NATION AI

Wife lover:करीब 15 बदमाशों ने एक गुर्जर परिवार के घर पर हमला कर बुजुर्ग दंपति समेत चार लोगों की बेरहमी से पिटाई की और नौ माह की गर्भवती बहू का अपहरण कर लिया।मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात हुई। तिघरा थाना क्षेत्र के गिर्जा गांव में करीब 15 बदमाशों ने एक गुर्जर परिवार के घर पर हमला कर बुजुर्ग दंपति समेत चार लोगों की बेरहमी से पिटाई की और नौ माह की गर्भवती बहू का अपहरण कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार के बेटे गिरिराज गुर्जर की शादी डेढ़ साल पहले श्योपुर जिले के सेसईपुरा गांव की अन्नू गुर्जर से हुई थी। शादी के बाद से ही मुरैना जिले के तिलौंदा गांव का रहने वाला योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी गिरिराज को धमकाता और परेशान करता था।

बुधवार देर रात योगेंद्र अपने साथियों कल्ली उर्फ किलेदार, डीपी, तहसिला, शेरू, भोला, बिज्जी, सत्यवीर और प्रदीप सहित करीब 15 लोगों के साथ गिरिराज के घर पहुंचा। बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और गिरिराज के पिता ब्रजलाल, मां भगवती, दादी धनवंती और चाचा रामेश्वर को बंदूक की बटों से पीटा। इसके बाद अन्नू को जबरन उठा ले गए।

परिजनों के मुताबिक, अन्नू नौ महीने की गर्भवती है और जल्द ही बच्चे के जन्म की उम्मीद थी। ससुर ब्रजलाल गुर्जर ने बताया “बदमाशों ने मुझे, मेरी पत्नी, मां और भाई को पीटा और बहू को उठाकर ले गए। वह नौ महीने की गर्भवती है। इस महीने घर में किलकारी गूंजने वाली थी।”

पुलिस का कहना है कि आरोपी योगेंद्र और अन्नू के बीच प्रेम संबंध थे। योगेंद्र ने करवा चौथ से दो दिन पहले बहू को अगवा कर लिया। घटना के वक्त अन्नू का पति घर पर मौजूद नहीं था।

घायलों को जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, किसी को गोली नहीं लगी है, लेकिन रामेश्वर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसपी ग्वालियर ने बताया कि मुख्य आरोपी योगेंद्र और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।