डीआईजी के घर CBI का छापा, 7 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना और लग्जरी कारों का जखीरा बरामद

पंजाब के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद CBI ने चंडीगढ़ में उनके घर पर छापेमारी की, जहां से करोड़ों रुपए कैश बरामद हुआ है.अब तक उनके घर से 5 करोड़ के आसपास कैश और लाखों रुपए का सोना बरामद हो चुका है.

डीआईजी के घर CBI का छापा, 7 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना और लग्जरी कारों का जखीरा बरामद- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई (CBI) ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद मोहाली स्थित उनके कार्यालय और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित कोठी पर हुई छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है।

मिला करोड़ों का 'खजाना'

तीन बैग और दो अटैचियों में भरकर रखे गए 7 करोड़ रुपये कैश बरामद। नोट गिनने के लिए तीन मशीनें बुलानी पड़ीं।लगभग डेढ़ किलो (1.5 kg) स्वर्ण आभूषण जब्त। BMW और मर्सिडीज जैसी कई महंगी कारें मिलीं। लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब, एक रिवॉल्वर, 15 संपत्तियों के दस्तावेज और बैंक लॉकर की चाबियां भी बरामद की गईं।

रिश्वत मांगने का आरोप

डीआईजी भुल्लर पर फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। सीबीआई के अनुसार, भुल्लर बिचौलियों के माध्यम से यह रकम मांग रहे थे और रिश्वत न देने पर कारोबारी को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दे रहे थे।

सीबीआई की कार्रवाई

दिल्ली और चंडीगढ़ से आई 52 सदस्यीय सीबीआई टीम ने गुरुवार को डीआईजी को गिरफ्तार करने के बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी की। आज (गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद) डीआईजी भुल्लर और उनके बिचौलियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां सीबीआई उनकी रिमांड मांगेगी।

जांच का दायरा बढ़ा

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी ने डीआईजी की रिश्वत की मांग पूरी करने में शामिल कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम बताए हैं। सीबीआई अब इस मामले में अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, डीआईजी भुल्लर रिश्वत लेने का पूरा लेखा-जोखा एक रिकॉर्डिंग डायरी में रखते थे। सीबीआई फिलहाल उनके कार्यालय और घर से इसी डायरी की तलाश कर रही है।

कौन है हरचरण सिंह भुल्लर

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं। उनकी मासिक बेसिक सैलरी ₹2,16,600 है। उन्होंने अपनी घोषित संपत्ति ₹15 करोड़ बताई थी। वह 27 नवंबर 2024 को रोपड़ रेंज के डीआईजी बने थे और उन्हें सख्त पुलिस अधिकारियों में गिना जाता था।