KOTA में पंखे से लटकी मिली नीट की छात्रा, छह माह पहले आई थी तैयारी करने, पिछले 22 दिन में यह पांचवीं घटना
KOTA में नए साल में छात्रों की मौत का सिलसिला जारी है। साल में 22 दिन में पांच बच्चों ने आत्महत्या कर ली। बुधवार को यहां नीट की छात्रा का शव उसके कमरे से बरामद किया गया। वह छह महीने पहले ही यहां तैयारी करने के लिए पहुंची थी
N4N DESK - राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला नए साल में भी थमता नजर नहीं आ रहा है। यहां बुधवार की नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम अफ्शा शेख(23 साल) बताया गया। वह अहमदाबाद की रहनेवाली थी और छह महीने पहले ही कोटा रहने के लिए आई थी। यहां वह प्रतीक्षा रेजिडेंसी में कमरा लेकर रह रही थी।
सुबह 10 बजे की घटना
मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र का सुबह करीब 10 बजे का है। सीआई राम-लक्ष्मण ने बताया कि बुधवार सुबह पीजी मालिक ने छात्रा को कमरे में फंदे पर लटका देखा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्टूडेंट के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है।
22 दिन पांच बच्चों ने की आत्महत्या
साल 2025 में 22 दिनों के अंदर कोटा में यह 5वां स्टूडेंट सुसाइड केस है। इससे पहले 8 जनवरी, 9 जनवरी, 15 जनवरी और 18 जनवरी को कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था। हैरानी की बात यह है कि यह घटनाएं तब हो रही है, जब सरकार ने सभी पीजी हॉस्टल में हैंगिंग की घटनाओं को रोकने के लिए डिवाइस लगाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन आफ्शा के कमरे में यह नहीं था।
शिक्षा मंत्री ने दिया यह बयान
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि बच्चों पर पढ़ाई का दबाव डालने और उनकी क्षमता से ज्यादा उम्मीदें रखने के कारण यह स्थिति बन रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की मानसिक स्थिति को समझें और उन पर दबाव न डालें।