वायुसेना का विमान हुआ हादसे का शिकार, प्लेन क्रैश होने से कई लोगों के मौत, धू-धूकर जला विमान
भारतीय वायु सेना के एक फाइटर जेट के बुधवार को हादसे का शिकार हो जाने से इसमें सवार पायलट की मौत हो गई.
Plane Crashes : भारतीय वायु सेना के एक विमान के क्रैश की घटना बुधवार को हुई. यह हादसा राजस्थान के चुरू में घटित होने की खबर है. चुरू जिले में रतनगढ़ में भानुदा गांव के पास वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हालांकि, पायलट की मौत की जानकारी मिल रही है. इसके अतिरिक्त कुल 2 लोगों की मौत की बातें कही जा रही हैं.
बचाव अभियान शुरू
बताया जा रहा है कि यह एक फाइटर जेट था जो उड़ान भरने के कुछ समय बाद अचानक से हादसे का शिकार हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय लोगों और प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कियं। वहीं वायु सेना की जांच टीम भेजी गई, और प्रारंभिक जांच भी शुरू हो गई है, जिसमें हादसे के कारण का निर्धारण शामिल होगा।
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होगी !
वहीं हादसे को लेकर भारतीय वायु सेना जल्द ही कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की प्रक्रिया आरंभ कर सकती है, जैसा कि प्रशिक्षण/सैनिक विमान दुर्घटनाओं में होता है।