Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, 20 प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होनी है। बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। साथ ही बैठक में अयोध्या में मंदिर संग्रहालय निर्माण से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

कैबिनेट बैठक आज - फोटो : social media

Cabinet Meeting: सीएम के अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में 20 से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। दरअसल, लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक कई अहम फैसलों का गवाह बनेगी। बैठक में लगभग 20 महत्वपूर्ण प्रस्तावों के पास होने की संभावना जताई जा रही है।

कैबिनेट बैठक आज 

सूत्रों के अनुसार, बैठक में अयोध्या में मंदिर संग्रहालय निर्माण से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया जाएगा। जो रामनगरी में पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास को नई दिशा दे सकता है। इसके अलावा यूपी अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता नियमावली 2022 में संशोधन का प्रस्ताव भी कैबिनेट के एजेंडे में शामिल है। बैठक में औद्योगिक विकास, वित्त, पर्यटन और खेलकूद विभाग के कई प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी।

20 एजेंडों पर लगेगी मुहर 

वहीं स्टांप एवं पंजीकरण विभाग से जुड़े प्रस्ताव, तथा प्रयागराज में उपनिबंधक कार्यालय की जमीन से संबंधित मुद्दा भी कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त पंचायतों में आरक्षण हेतु पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन का प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण एजेंडों में शामिल है। अनुमान है कि कई बड़े और प्रभावी फैसले आज की बैठक में लिए जा सकते हैं।

यूपी से आसिफ की रिपोर्ट