GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान, सामने आई सुसाइड की बड़ी वजह
GST विभाग के कमिश्नर ने अपने अपार्टमेंट के 15वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि नीचे गिरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि वह लंबे समय से परेशान चल रहे थे।

NOIDA - GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सुसाइड कर लिया। सोमवार को उन्होंने अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
नोएडा का है मामला
घटना नोएडा के सेक्टर-75 एपेक्स सोसाइटी की है। संजय सिंह नोएडा में GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर थे और सिंह सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स एथेना सोसाइटी के ई-टावर में फ्लैट नंबर 2004 में रहते थे।
कैंसर के अंतिम स्टेज का कर रहे थे सामना
पुलिस के मुताबिक संजय सिंह छह साल से कैंसर का सामना कर रहे थे और उनकी बीमारी अंतिम स्टेज में पहुंच गई थी। लगातार चल रहे इलाज की वजह से टूट गए थे। इस कदर बीमार थे कि ज्यादा चल फिर नहीं पाते थे। हमेशा कुर्सी पर बैठे रहते थे।
हमेशा परेशान रहते थे। घर में ज्यादा किसी से बात भी नहीं करते थे। माना जा रहा है कि इसी तनाव और परेशानी के कारण उन्होंने जान देना ही बेहतर समझा। पुलिस को परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच की है।