Bride big reveal: दुल्हन का महा खुलासा, सुहागरात पर टूटा सपनों का महल, दूल्हा रह गया अवाक

Bride big reveal: कभी गुलाबों की महक में भीगते वादे, कभी सात फेरों के नीचे झिलमिलाती उम्मीदें, तो कभी हनीमून के पोस्टकार्ड जैसे सपने। मगर जनाब, ये भी याद रखिए ज़िन्दगी के मंच पर कई बार रोमांस का परदा गिरते ही ट्रैजेडी का नाटक शुरू हो जाता है।

सुहागरात पर टूटा सपनों का महल- फोटो : social Media

Bride big reveal: शादी… एक ऐसा ख़्वाब जिसे हर लड़का-लड़की अपनी ज़िन्दगी की सबसे हसीन फिल्म का क्लाइमैक्स समझते हैं। कभी गुलाबों की महक में भीगते वादे, कभी सात फेरों के नीचे झिलमिलाती उम्मीदें, तो कभी हनीमून के पोस्टकार्ड जैसे सपने। मगर जनाब, ये भी याद रखिए ज़िन्दगी के मंच पर कई बार रोमांस का परदा गिरते ही ट्रैजेडी का नाटक शुरू हो जाता है।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से चला ये किस्सा, राजस्थान के जोधपुर जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र में आकर ऐसा मोड़ लेता है कि सुनकर आप भी कह उठेंगे—“हे भगवान! ये कैसा गठबंधन था?”। कहानी का नायक, भरत नाम का एक भोला-भाला युवक, जो उम्र के उस पड़ाव पर था जहां मोहब्बत से ज़्यादा घरवालों का दबाव घेर लेता है। बेचारे की शादी नहीं हो रही थी, तभी पिता के एक पुराने परिचित, नंदकिशोर सोनी, बड़े भरोसे से बोले—“चिंता मत करो, एकदम नेक, सुंदर और आज्ञाकारी लड़की मिलवाऊंगा।”

बस फिर क्या था! पटना की धरती से आई 23 वर्षीय सुमन पांडेय, तस्वीर में मुस्कुराती, जैसे सपनों की मूरत। रिश्ता पक्का करने की रस्म भी एकदम फ़िल्मी रही—भरत से 1.70 लाख नकद और 1.30 लाख ऑनलाइन ट्रांसफ़र, कुल मिलाकर 3 लाख का प्रेम-उपहार। आर्य समाज मंदिर में मंत्रों की गूंज के साथ शादी हुई, मेहमानों ने मिठाई खाई, और दुल्हन विदा होकर दूल्हे के आँगन में आ पहुंची।

मगर असली ड्रामा तो सुहागरात पर शुरू हुआ। रात के सन्नाटे में, फूलों से सजी सेज पर, भरत को अपनी नववधू का एक ऐसा गहरा राज़ पता चला जिसने उसकी रूह तक हिला दी। बहस बढ़ी, शब्दों के तीर चले, और अचानक दुल्हन गुस्से में बालकनी की ओर भागी। वहां पहुंचते ही साड़ी का पल्लू खोला और मानो किसी बॉलीवुड थ्रिलर की नायिका की तरह कूदने को तैयार!

दूल्हा हक्का-बक्का, घरवाले अवाक, और मोहल्ला गश खाता रह गया। कूदने की कोशिश में सुमन घायल हो गई, और पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पूछताछ में खुला कि ये पूरी शादी एक सोच-समझकर रचा गया सौदा थी पैसे लेकर शादी, फिर फरार होने का प्लान।

कहानी में इश्क़ से ज़्यादा इन्वेस्टमेंट और वफ़ादारी से ज़्यादा स्क्रिप्टिंग थी। भरत के अरमानों का महल सुहागरात की रात ही मलबा बन गया, और पुलिस की डायरी में दर्ज हो गया एक और केस मोहब्बत में ठगी का।शादी से पहले सिर्फ़ चेहरा नहीं, पूरा चरित्र देखिए जनाब… वरना सुहागरात का गुलाब, कांटे में बदलते देर नहीं लगती।