Railway News: यात्रीगण दें ध्यान ! अप्रैल-मई में ट्रेन से यात्रा का प्लान है तो कर दें कैंसिल, इस रुट की 25 ट्रेनें हुई रद्द, देखिए लिस्ट

Railway News: भारतीय रेलवे ने इस रुट की 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अगर आप यात्रा की प्लान कर रहे हैं तो इसके पहले रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट देख लें....

ट्रेन
25 ट्रेनें रद्द - फोटो : social media

Railway News:  भारतीय रेलवे को आम लोगों का लाइफलाइन कहा जाता है। ट्रेन से प्रतिदिन करोड़ों लोगों यात्रा करते हैं। लेकिन अगर आप अप्रैल-मई में यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ध्यान देने की आवश्कता है क्योंकि रेलवे ने 25 ट्रेनें को रद्द कर दी है। दरअसल, उत्तर पूर्व रेलवे ने गोरखपुर मंडल में तीसरी लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुल 25 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। यह रद्दीकरण 18 अप्रैल से 7 मई 2025 तक प्रभावी रहेगा। रद्द की गई ट्रेनों में कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं, जैसे पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस, और लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:

11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस – 18 अप्रैल, 2 मई

11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस – 19 अप्रैल, 3 मई

12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस – 27 अप्रैल, 1, 2, 4 मई

15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस – 27 अप्रैल से 3 मई (प्रतिदिन)

20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस – 19 अप्रैल से 2 मई

12592 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस – 28 अप्रैल

12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस – 22, 29 अप्रैल

12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस – 23, 30 अप्रैल

15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस – 27 अप्रैल से 3 मई (प्रतिदिन)

15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस – 22, 29 अप्रैल

15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस – 24 अप्रैल, 1 मई

15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस – 24 अप्रैल, 1 मई

15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस – 26 अप्रैल, 3 मई

15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस – 24 अप्रैल, 1 मई

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट सेक्शन के बीच तीसरी लाइन की इंटरलॉकिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए लिया गया है।

Editor's Picks