Road Accident : रफ्तार का कहर, बाइक कार में भीषण टक्कर, 4 दोस्त सहित 6 लोगों की मौत, मचा कोहराम

Road Accident : शाहजहांपुर में बाइक और कार के भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।

road accident- फोटो : social media

Road Accident : देशभर में सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला यूपी का है। जहां सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। पूरा मामला यूपी के शाहजहांपुर के मदनापुर का है। बताया जा रहा है कि कार और बाइक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हुई है। हादसा मंगलवार की सुबह कटरा-जलालाबाद मार्ग पर हुई है। इस घटना में एक युवक घायल भी बताया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार बाइक पर चार दोस्त सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान बाइक और कार की टक्कर हो गई। जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।  


खबर अपडेट हो रही है...