Bihar News: सीएम नीतीश के एक और अधिकारी निकले धनकुबेर, करोड़ों की संपत्ति का चौंकाने वाला खुलासा
Bihar News: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच निगरानी विभाग भी एक्टिव है। निगरानी विभाग ने सीएम नीतीश के एक और भ्रष्ट अधिकारी के आवास पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है...

Bihar News: बिहार में एक और सरकारी इंजीनियर काले धन के आरोप में घिर गया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार के पटना स्थित घर और कार्यालय पर छापेमारी की। जांच के दौरान टीम ने उनके आवास और दफ्तर से 10 बेशकीमती प्लॉटों के दस्तावेज, 7.56 लाख रुपये नकद, म्युचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश से जुड़े कागजात बरामद किए। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, इन भूखंडों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। एजेंसी दस्तावेजों का विश्लेषण कर रही है।
आय से अधिक संपत्ति का मामला
इससे पहले भी ग्रामीण कार्य विभाग के दो और इंजीनियरों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई हो चुकी है। संजीव कुमार के ठिकानों से 5 बैंकों की पासबुक, पंजाब नेशनल बैंक कंकड़बाग शाखा में लॉकर और एक टाटा नेक्सॉन कार भी जब्त की गई। निगरानी टीम ने छापेमारी से पहले संजीव कुमार के खिलाफ 1.12 करोड़ रुपये से अधिक आय से संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था।
44.38% अधिक संपत्ति
ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार, केस दर्ज करते समय उनकी संपत्ति ज्ञात आय से 44.38% अधिक पाई गई थी। लेकिन छापेमारी के बाद जब्त जमीन और निवेश दस्तावेजों के आधार पर उनकी संपत्ति इससे कई गुना अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कंकड़बाग के पूर्वी इंदिरा नगर निवासी संजीव कुमार के संपत्ति दस्तावेजों का मूल्यांकन जारी है। जांच एजेंसी का मानना है कि इन संपत्तियों की खरीद में बड़ी रकम निवेश की गई है। इसके अलावा, बिहार के बाहर भी संजीव और उनके परिवार की संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है।
अब तक नीतीश के 3 भ्रष्ट अधिकारी धराए
बैंक लॉकर खोलने और इसकी जांच के लिए संबंधित शाखा को पत्र भेजा जाएगा। इसमें सोना, चांदी और कीमती धातुओं के साथ निवेश दस्तावेज मिलने की संभावना है। यह कार्रवाई ग्रामीण कार्य विभाग के तीसरे इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई है। इससे पहले, मधुबनी के अधीक्षण अभियंता रहे विनोद राय के पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी में करीब 52 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। इसके अलावा, मोकामा अवर प्रमंडल में तैनात सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार के पटना और गया स्थित ठिकानों से 17 लाख रुपये नकद और लाखों के आभूषण जब्त किए गए थे।