पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा को बड़ा झटका, मशहूर बंगाली फिल्म एक्ट्रेस परनो मित्रा ने छोड़ा बीजेपी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में खुद को मजबूत करने में जुटी भाजपा को बड़ा झटका लगा जब , मशहूर बंगाली फिल्म एक्ट्रेस परनो मित्रा ने बीजेपी छोड़ दिया.

Parno Mitra quits bjp- फोटो : news4nation

Parno Mitra : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा। मशहूर बंगाली फिल्म एक्ट्रेस परनो मित्रा शुक्रवार को  तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गईं। मित्रा राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य समेत सीनियर नेताओं की मौजूदगी में यहां पार्टी हेडक्वार्टर में TMC में शामिल हुईं।


एक्ट्रेस ने कहा कि वह "अपनी गलती सुधारने" के लिए TMC में शामिल हुईं। TMC में शामिल होने के कदम को राज्य की सत्ताधारी लीडरशिप के साथ जुड़ने का एक सोचा-समझा फैसला बताते हुए उन्होंने कहा, "यह मेरा खास दिन है, और मैं अपनी गलती सुधारना चाहती हूं।" मित्रा जुलाई 2019 में BJP में शामिल हुई थीं और 2021 में बारानगर विधानसभा सीट से भगवा पार्टी की उम्मीदवार थीं। 


हालांकि चुनावों में परनो मित्रा TMC के तपस रॉय से हार गईं। तपस रॉय, जिन्होंने 2021 के विधानसभा चुनावों में मित्रा को हराया था, 2024 की शुरुआत में BJP में शामिल होने के लिए TMC छोड़ दी थी। वहीं अब परनो मित्रा ने भाजपा को झटका देते हुए टीएमसी की सदस्यता ग्रहण कर ली।