Bihar News : आरा सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, नर्स पर लापरवाही का लगाया आरोप
ARA : आरा सदर अस्पताल एक बार फिर से अपनी लापरवाही की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। मामला प्रसव के लिए आई महिला की मौत से जुड़ा हुआ है। दरअसल शनिवार की रात करीब दो बजे एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी रविवार की सुबह मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने की वजह से मौत होने का आरोप लगाया है।
मृत महिला भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा मोहल्ले के निवासी जितेंद्र साह की पत्नी तनु देवी है। घटना को लेकर तनु देवी की मां ने बताया कि शनिवार को करीब दो बजे तनु देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके बाद परिजन इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले आए। अस्पताल लाने के बाद महिला का ब्लड टेस्ट कराया गया। लेकिन सुबह होते की महिला की मौत हो गई।
इस घटना को लेकर परिजनों ने सदर अस्पताल के ड्यूटी में तैनात नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। वहीं महिला की मौत के बाद से परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
हंगामा की सूचना नगर थाना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले को समझा बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद परिजन डेथ बॉडी को लेकर अपने साथ ले गई।
आरा से आशीष की रिपोर्ट