Bihar Road Accident : तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ जख्मी
Bihar Road Accident : तेज रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीँ दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया......पढ़िए आगे
ARA : भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुपरा के समीप सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी छोटे लाल राम के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है।
घटना को लेकर मृतक के मामा बलिराम राम ने बताया कि गोलू मेला घूमने के लिए अपने मामा के घर गीधा आया हुआ था। इसी दौरान वह अपने दोस्त के साथ बाइक से धनुपरा स्थित पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल लेने जा रहा था। जैसे ही दोनों धनुपरा के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि गोलू गंभीर रूप से जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर उसके साथ बैठा दोस्त भी घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना को सूचना दी। सोचने मिले के बाद स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया।
आरा से आशीष की रिपोर्ट