Bihar News: हथियार लेकर ‘भौकाली’ बना रहा था युवक, लोगों को दे रहा था धमकी तभी पहुंची पुलिस, फिर जो हुआ...
Bihar News: बिहार के आरा में एक शख्स हथियार दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहा था। तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा...वहीं पुलिस ने युवक को दौड़ा कर हथियार के साथ पकड़ लिया।
Bihar News: बिहार के आरा में हथियार लेकर लोगों के बीच दहशत फैला रहे युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद किया है। दरअसल, पूरा मामला भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक हथियार लेकर भौकाली बना रहा था। वहीं पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।
लोगों के बीच भौकाली बना रहा था युवक
जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हर नवादा थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास बिहारी मिल के समीप कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान युवक के बैग से एक देसी कट्टा, पिस्टल जैसा लाइटर गन, एक चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
अचानक पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक हथियार लेकर इलाके में ‘भौकाली’ बना रहा था और लोगों को धमका रहा था। इसी बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान नीरज कुमार, पिता राजूराम, निवासी कारीसाथ, थाना गजराजगंज, जिला भोजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि युवक के खिलाफ आगे की जांच जारी है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट