Arrah Police action: आरा के तरारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

Arrah Police action: आरा के तरारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और अपाची बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर वरसी चौक के पास हुई कार्रवाई, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज।

आरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई- फोटो : news4nation

Arrah Police action: आरा में गुप्त सूचना के आधार पर तरारी थाना पुलिस ने वरसी चौक के समीप बड़ी कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक अपाची बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।गिरफ्तार आरोपितों की पहचान धनगावा गांव, थाना तरारी निवासी  उदय पासवान के पुत्र नितेश पासवान, राजू चंद्रवंशी के पुत्र बिटटू कुमार और  पप्पू कुमार श्रीवास्तव के पुत्र आकाश श्रीवास्तव  के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार, तीनों किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरसी चौक पर घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा अपाची बाइक बरामद की गई।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि तीनों का आपराधिक नेटवर्क से कोई संबंध है या नहीं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट