'कोल्ड वेव' का कहर: इस जिले में 8वीं तक के सभी स्कूल 13 जनवरी तक बंद, बड़ी कक्षाओं के समय में भी प्रशासन ने की कटौती

भोजपुर में भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है, जबकि उच्च कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है।

Arrah - भोजपुर जिले में लगातार गिरते तापमान और बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला दंडाधिकारी तनय सुल्तानिया ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड का यह सितम जारी रहने की आशंका है। 

नर्सरी से आठवीं तक पूरी तरह छुट्टी

प्रशासनिक आदेश के अनुसार, भोजपुर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों सहित नर्सरी और प्री-स्कूल,  आंगनबाड़ी केंद्र,  कक्षा 1 से 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियाँ,  इन सभी पर 12 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 तक पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान इन कक्षाओं का संचालन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा। 

कक्षा 9 से 12 के लिए नई समय-सीमा

उच्च माध्यमिक कक्षाओं (9वीं से 12वीं) के छात्रों के लिए भी प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इन कक्षाओं का संचालन केवल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच ही किया जा सकेगा। सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 3:30 बजे के बाद किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि पर पूर्ण रोक रहेगी।