Bihar News: घर में लगी आग में जिंदा जली मासूम, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: बिहार के आरा से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक 4 साल की बच्ची की जलकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है बच्ची घर में सोई थी तभी आग लग गई...

आग
child was burnt to death - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के आरा जिले में एक मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई। यह घटना संदेश थाना क्षेत्र के बिछियावं गांव की है। गुरुवार सुबह पूस के मकान में अचानक आग लगने से घर में सो रही चार वर्षीय कनिका कुमारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आग लगते ही पूरे गांव और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृत बच्ची के दादा बिजेंद्र भगत ने बताया कि कनिका चार बहनों में सबसे छोटी थी।

बहन देखा जलता घर 

जानकारी अनुसार मृतका की एक बहन पढ़ाई के लिए बाहर गई थी। दूसरी बहन ननिहाल में थी तो वहीं तीसरी बहन बाहर खेल रही थी। जबकि कनिका घर में अकेली चौकी पर सोई थी, वहीं उसकी मां बाजार गई हुई थी। जब बच्ची की बहन पानी पीने घर के अंदर गई, तो उसने देखा कि घर में आग लगी हुई है। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कनिका की जलकर मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिवार में मचा कोहराम

मृत बच्ची के परिवार में मां पिंकी देवी और तीन बहनें - खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी और कृति कुमारी हैं। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। बच्ची की मां पिंकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल बना हुआ है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks