Bihar Crime:भोजपुर में आपसी रंजिश में एक परिवार के पाँच लोगों की पिटाई , खास पार्टी को वोट नहीं देने पर मारपीट

Bihar Crime:आपसी रंजिश में एक ही परिवार के पाँच लोगों की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी गई।

पांच लोगों की पिटाई - फोटो : ASHISH

ARA : भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से एक मारपीट का वीडियो सामने आया है, जहाँ आपसी रंजिश में एक ही परिवार के पाँच लोगों की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी गई। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि हमलावर हाथों में लाठी-डंडे लेकर लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारते नज़र आ रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

घायल सभी लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में जारी है। फतेहपुर गांव के रहने वाले  राकेश कुमार ,मनोज कुमार सिंह ,शत्रुघ्न सिंह,इंद्रजीत सिंह,बेदामो देवी घायल हैं।

घायल मनोज कुमार सिंह के अनुसार मतदान से पहले गांव में कुछ लोगों ने उन्हें एक विशेष पार्टी को वोट न देने का दबाव बनाया था। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने जवाब दिया कि जिसे जहां मन होगा, वो वहीं वोट करेगा, इसी बात पर विवाद बढ़ गया।

मनोज के बेटे की मुखिया से मुलाकात के बाद लौटते समय आरोपियों ने उसे रोककर मारपीट की। जब परिवार के लोग बचाने पहुंचे, तो उनकी भी पिटाई कर दी गई। घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। पिरो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि यह मामला आपसी मारपीट का है, चुनाव से इसका कोई संबंध नहीं है। दोनों पक्षों की ओर से FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट –आशीष कुमार