चिट्ठी न कोई संदेश, कहां तुम चले गए.. बेलगाम ऑल्टो कार ने सड़क किनारे जा रहे पोस्ट मास्टर को कुचला, मौके पर मौत

आरा में सड़क हादसे में पोस्टमास्टर की मौत- फोटो : आशिष श्रीवास्तव

Arrah -  आरा-अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह बेलगाम ऑल्टो कार ने सड़क किनारे जा रहे हैं पोस्टमास्टर को कुचल दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। उधर घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और उक्त ऑल्टो कार को जब्त कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी स्व.समय दयाल चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र देव नारायण चौधरी है। वह पोस्ट मास्टर थे एवं वर्तमान में संदेश प्रखंड के मनीयच्छ गांव स्थित उप डाकघर घर में कार्यरत थे। इधर मृतक के भतीजे संजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गांव से निकाल कर बाजार की की ओर जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम ऑल्टो कार ने उन्हें कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी को दी। 

सूचना पाकर पुलिस सदस्य अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता कि मृतक अपने तीन भाई व बहन तीन बहन में चौथे स्थान पर थे। वह इससे पहले बेलाउर गांव स्थित उप डाकघर में कार्यरत है एवं डेढ़ वर्ष पूर्व ही उनका ट्रांसफर संदेश प्रखंड के मनीयच्छ गांव स्थित उप डाकघर में हुआ था। 

परिवार में पांच  बेटियां

उनके परिवार में पत्नी माया देवी व पांच पुत्री गुड़िया कुमारी,मीरा कुमारी,अंतिमा कुमारी,संध्या कुमारी एवं पूजा कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी माया देवी में परिवार के सभी सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्टर आशीष कुमार