Bihar News : आरा में 'ऑपरेशन आहट' का असर, चॉकलेट फैक्ट्री भेजे जा रहे 9 नाबालिग का आरपीएफ ने किया रेस्क्यू, 2 तस्कर धराए

Bihar News : आरा स्टेशन पर ऑपरेशन आहट के तहत 9 नाबालिग बच्चों का आरपीएफ की टीम ने रेस्क्यू किया है. इस दौरान टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

9 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू - फोटो : ASHISH

ARA : दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट आरा ने मानव तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन आहट' के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार, 12 जनवरी 2026 को आरपीएफ ने जीआरपी आरा और 'बचपन बचाओ आंदोलन' संस्था के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर 02 शातिर मानव तस्करों को रंगे हाथ दबोच लिया। इनके चंगुल से 9 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें काम दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर ले जाया जा रहा था।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के निर्मल कुमार और पीरो थाना क्षेत्र के पंचरुखिया निवासी पल्लू राम के रूप में हुई है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि इन तस्करों का उद्देश्य सभी 9 बच्चों को सिकंदराबाद ले जाकर वहां एक चॉकलेट फैक्ट्री में मजदूरी कराना था। तस्करों ने बच्चों को प्रलोभन देने के लिए अग्रिम राशि के रूप में 500-500 रुपये भी दिए थे, ताकि वे उनके साथ जाने को तैयार हो जाएं।

तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से आरा से सिकंदराबाद तक के 5-5 सामान्य रेल यात्रा टिकट, नकद राशि और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरपीएफ की मुस्तैदी के कारण इन मासूमों का भविष्य अंधकार में जाने से बच गया। पकड़े गए दोनों तस्करों के विरुद्ध जीआरपी थाना आरा में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उनके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

रेस्क्यू किए गए सभी 9 नाबालिगों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुरक्षित रूप से रेल चाइल्ड लाइन, भोजपुर को सौंप दिया गया है। वहां बच्चों की काउंसिलिंग की जा रही है ताकि उन्हें उनके परिवार से दोबारा मिलाया जा सके। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे परिसरों का उपयोग मानव तस्करी के लिए करने वालों के खिलाफ विभाग 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रहा है।

रेलवे सुरक्षा बल ने इस सफल अभियान के बाद एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है कि ट्रेनों और स्टेशनों के माध्यम से होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि और मानव तस्करी के प्रयासों को पूरी तरह विफल किया जाएगा। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों और सामाजिक संस्थाओं ने रेलवे सुरक्षा बल की प्रशंसा की है।

आशीष की रिपोर्ट