Bihar Road Accident:दुर्गा पूजा घूमकर लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी, पटना रेफर
भोजपुर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।जहां दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत ने एक युवक की जान ले ली और दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Bihar Road Accident: भोजपुर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला गुरुवार की देर रात दौलतपुर गांव के पास घटा, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत ने एक युवक की जान ले ली और दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है।
मृत युवक की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव निवासी देव लाल महतो के 21 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मंजीत उड़ीसा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और दुर्गा पूजा मनाने के लिए घर आया हुआ था। गुरुवार की रात पूजा पंडाल घूमने के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दौलतपुर गांव के समीप उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हो गई। जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइक सवार सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मंजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक की हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।
मृतक के चचेरे भाई रुदल कुमार ने बताया कि मंजीत पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद रोज़गार की तलाश में उड़ीसा गया था और वहां नौकरी भी मिल गई थी। लेकिन घर लौटते ही त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे ने एक बार फिर भोजपुर की सड़कों पर सुरक्षा और तेज रफ्तार की लापरवाही को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार