Arrah Tanishq Lootkand : आरा में 10 करोड़ के सोना लूटकांड में शामिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लग्जरी कार किया बरामद

Arrah Tanishq Lootkand : आरा के तनिष्क शोरूम में 10 करोड़ के सोना लूटकांड में शामिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीँ घटना में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने बरामद किया है. ...पढ़िए आगे

Arrah Tanishq Lootkand : आरा में 10 करोड़ के सोना लूटकांड में शामिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लग्जरी कार किया बरामद
तनिष्क लूटकांड - फोटो : social media

ARA : भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हुई लूट कांड में शामिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एवं लूट कांड में प्रयुक्त अर्टिगा कार को भी बरामद कर लिया है। इस संदर्भ में भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि 10 मार्च को हुए इस लूट कांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

उसके निशान देही पर एक कार को भी बरामद किया गया है एवं घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्दी उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चले की इस लूट कांड को हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम देते हुए 10 करोड़ से ज्यादा के गहने लूट लिए थे। वही लूट कांड को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिनके पास से दो बैग बरामद किया गया था। 

इसके पहले कार्रवाई करते हुये भोजपुर एसपी ने कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में डायल 112 के प्रभारी चालक सिपाही एवं 112 डायल के सिपाही को निलंबित कर दिया है। वहीं नगर थाना एवं नवादा थाना के सभी क्रॉस मोबाइल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर दूसरे जवानों की तैनाती की गई है। इस संदर्भ में बातचीत के क्रम में पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि लूट कांड में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया गया है वही क्रॉस मोबाइल के जवानों को भी हटा दिया गया है। 

आरा से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks