Bihar Road Accident : ड्राईवर की झपकी बना जानलेवा, बेकाबू होकर पईन में गिरा ट्रक, चालक और खलासी की हुई मौत

Bihar Road Accident : भोजपुर में झपकी लेने की वजह से ड्राईवर और खलासी की जान चली. जिसकी वजह से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया......पढ़िए आगे

झपकी से गयी जान - फोटो : ASHISH

ARA : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पीरो-बिहिया स्टेट हाईवे पर बौली तालाब और नया टोला के बीच हुआ। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। 

नींद की झपकी बनी हादसे की वजह

बताया जा रहा है कि गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे छड़ से लदा एक ट्रक पीरो से नया टोला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे एक छोटी पुलिया से नीचे पईन में जा गिरा। हादसे के बाद ट्रक पर लदी छड़ ड्राइवर और खलासी के ऊपर गिर गई, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई।

जेसीबी और क्रेन से निकाले गए शव

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे फंसे दोनों शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक मृतक की हुई पहचान

दोनों मृतकों में से एक की पहचान हो गई है। वह पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत भगवानपुर गांव के रहने वाले राम आशीष यादव के पुत्र सत्येंद्र कुमार थे। दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट