Bihar Bandh Today: बिहार बंद का आरा में दिखा जबरदस्त असर, माले और राजद नेताओं ने किया सड़क व रेलमार्ग अवरुद्ध
Bihar Bandh Today:भाकपा (माले) के नेतृत्व में आरा–सासाराम मुख्य मार्ग को प्राइवेट बस स्टैंड के पास बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह जाम कर दिया गया।
Bihar Bandh Today:बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में INDIA गठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद के तहत आरा और आसपास के इलाकों में जनाक्रोश सड़कों और रेल पटरियों पर उतर आया है।भाकपा (माले) के नेतृत्व में आरा–सासाराम मुख्य मार्ग को प्राइवेट बस स्टैंड के पास बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह जाम कर दिया गया। इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। माले कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए इसे गरीबों को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश बताया।
इसी बीच, जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश अपने समर्थकों के साथ बिहिया रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहाँ उन्होंने श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोककर जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना था कि सरकार योजनाबद्ध तरीके से गरीबों, दलितों और पिछड़ों को मतदाता सूची से बाहर कर लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है। यह ‘वोटबंदी’ नोटबंदी से भी खतरनाक है।
बिहिया में ट्रेनों को रोके जाने से रेल यातायात बाधित हो गया और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर पुनर्विचार नहीं किया, तो आंदोलन और अधिक उग्र और व्यापक रूप लेगा।
रिपोर्ट- आशीष कुमार