29 अप्रैल को डोली उठने से पहले उठी बेटी की अर्थी, माँ बाप समेत बेटी की दर्दनाक मौत से रों पड़ा गाव
रिंकू की शादी इसी 29 अप्रैल को होने वाली थी। 25 अप्रैल को उसका तिलक तय था और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। लेकिन अब शादी की खुशियों की जगह घर में मातम छा गया है।

N4N डेस्क: बिहार मे आकाशीय बिजली का कहर लगातार बरप रह है. इसी क्रम एक दिल दहला देने वाली घटना बीते दिन सोमवार को अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के शादिपुर गांव में सामने आई है। जहाँ आकाश से बरपे कहर यानि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में अवधेश यादव उनकी पत्नी राधिका देवी और बेटी रिंकू कुमारी शामिल हैं। यह हादसा इतना भयावह था कि जिसने भी इसकी झलक देखी, उसका दिल कांप उठा। इस हादसे में सबसे ज्यादा दर्दनाक बात यह है कि रिंकू की शादी इसी 29 अप्रैल को होने वाली थी। 25 अप्रैल को उसका तिलक तय था और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। लेकिन अब शादी की खुशियों की जगह घर में मातम छा गया है।
खेत में आई मौत
इस दर्दनाक हादसे के बाबत गांववालों ने बताया कि बारिश शुरू होते ही अवधेश यादव अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं की बोझ उठाने गए थे। बारिश तेज हो गई तो वे तीनों पास ही रखे सूखे भूसे के ढेर के पास जाकर बैठ गए, ताकि भीगने से बच सकें। लेकिन किसे पता था कि वही भूसा उनकी चिता बन जाएगा।अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली भूसे पर गिर गई, जिससे उसमें आग लग गई। सूखा भूसा तुरंत जल उठा और तीनों उसमें फंस गए। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई उन्हें बचा नहीं सका। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
शादी की खुशियां मातम में तब्दील
इस हादसे का सबसे त्रासद पहलु ये है की मकतुल रिंकू की शादी इसी 29 अप्रैल को होने वाली थी। 25 अप्रैल को उसका तिलक तय था। परिजनों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। लेकिन अब शादी की खुशियों की जगह घर में मातम छा गया है। रिंकू की शादी टेकरी थाना क्षेत्र के मुर्गी बिगहा गांव में तय थी। उसके सपनों का घर बसने से पहले ही किस्मत ने उसके साथ ऐसा क्रूर मजाक कर डाला कि पूरा गांव गमगीन हो उठा।हादसे की सूचना मिलते ही वंशी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भूसे के ढेर में जले हुए शव देखे जा सकते हैं।