Bihar Crime : औरंगाबाद में कलयुगी बेटे ने आपसी विवाद में की पिता की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime : औरंगाबाद में कलयुगी बेटे ने आपसी विवाद में पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है...पढ़िए आगे

पिता की पीट-पीटकर हत्या - फोटो : DINANATH

AURANGABAD : औरंगाबाद में एक कलयुगी बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही पिता को लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही कसमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की करवाई में जुट गई है। घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ टू अमित कुमार ने बताया कि करमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव में जमीनी विवाद को लेकर अपने ही बेटे ने ही पिता को पीट पीट कर हत्या कर दिया है। 

मृतक की पहचान अर्जुन नोनिया के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि अर्जुन मुनिया के तीन पुत्र थे। जिनका बड़ा लड़का जोगिंदर चौहान के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर अपने पिता के द्वारा कहासुनी के दौरान उनकी हत्या कर दिया है। वही हत्या करने के बाद से ही जोगिंदर चौहान फरार हो गया है। लेकिन करिश्मा थाना की पुलिस मामले की प्राथमिक की दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

कसमा थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। जहाँ अंतिम परीक्षण करने के उपरान्त शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट