फेसबुक पर दोस्ती, फिर अवैध संबंध प्रेमी से धोखा मिलने के बाद 4 बच्चों की माँ ने की आत्महत्या
प्रेमी के प्यार में पागल प्रेमिका ने पहले पति और चार बच्चों को छोड़ा, बाद में बॉयफ्रेंड ने भी साथ रखने से किया मना तो हमेशा के छोड़ी दुनिया
बिहार के बांका जिले के धौरेया थाना क्षेत्र के फत्तूचक गांव में प्रेम-प्रसंग के विवाद के चलते एक 35 वर्षीय महिला रजनी देवी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वह शादीशुदा थी और चार बच्चों की माँ थी। मृतका के पति सत्यनारायण मंडल के अनुसार, उनकी शादीशुदा ज़िंदगी के शुरुआती पाँच साल सुखद रहे, लेकिन 2012 के बाद जब वह काम के सिलसिले में बाहर रहने लगे, तो रिश्तों में दूरी आ गई। तीन साल पहले, 2022 में, रजनी की दोस्ती फेसबुक के ज़रिए झारखंड के गोड्डा निवासी राजकुमार साह से हुई, जो धीरे-धीरे अवैध संबंध में बदल गई। पति को इस रिश्ते की जानकारी 2022 की दीपावली के दौरान हुई, जब गांव वालों ने रजनी और राजकुमार को साथ देखा।
प्रेमी ने साथ रखने से किया इनकार
गुरुवार को, रजनी देवी ने अपने प्रेमी राजकुमार साह के साथ रहने की इच्छा ज़ाहिर की, लेकिन राजकुमार ने उसे अपने साथ रखने से साफ इनकार कर दिया और रिश्ता तोड़ दिया। इस बात से आहत होकर रजनी देवी ने जहर खा लिया। पति सत्यनारायण मंडल को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे उन्हें तुरंत भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बच्चों की गुहार भी नहीं मानी
पति सत्यनारायण मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें छोड़ने की धमकी भी देती थी, लेकिन वह बच्चों के भविष्य के लिए चुप रहे। रजनी की 15 वर्षीय बेटी ने भी बताया कि उसने कई बार अपनी माँ से इस रिश्ते को ख़त्म करने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं मानीं। अब पति सत्यनारायण मंडल ने अपनी पत्नी की मौत के लिए ज़िम्मेदार मानते हुए प्रेमी राजकुमार साह के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत देने की बात कही है।