Bihar News : बेगूसराय पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कहा संस्कारों का अनुसरण करने पर आयेंगे अच्छे परिणाम

Bihar News : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज बेगूसराय पहुंचे. जहाँ उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्यपाल ने कहा की माता-पिता के साथ-साथ सरकार की भी जिम्मेवारी रहती है कि एक बच्चे को उचित संस्कार दिए जाएं...पढ़िए आगे

Bihar News : बेगूसराय पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कहा संस्कारों का अनुसरण करने पर आयेंगे अच्छे परिणाम
बेगूसराय पहुंचे राज्यपाल - फोटो : AJAY SHASTRI

BEGUSARAI : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने बेगूसराय पहुंचे। जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से तकरीबन 1 घंटे के लिए बेगूसराय मंझौल पथ पर पूरी मुस्तादी से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी । कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मीडिया से भी मुखातिब हुए।

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि माता-पिता के साथ-साथ सरकार की भी जिम्मेवारी रहती है कि एक बच्चे को उचित संस्कार दिए जाएं । यदि आप दूसरी सभ्यताओं के लोगों का अनुसरण करेंगे तो निश्चित रूप से परिणाम अनुकूल नहीं होंगे। लेकिन यदि अपने संस्कारों का अनुकरण करेंगे तो इसके परिणाम अच्छे साबित होंगे।

राज्यपाल ने कहा की अपनी परेशानियां से जूझते हुए दूसरों की मदद करने वाले लोगों के खुद की परेशानियां स्वत: खत्म हो जाती हैं ।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट 


Editor's Picks