Bihar Crime News : बेगूसराय में बदमाशों ने दुष्कर्म के बाद की नाबालिग की निर्मम हत्या, मकई के खेत में फेंका शव, इलाके में फैली सनसनी
Bihar Crime News : बेगूसराय में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दुष्कर्म के बाद नाबालिग बच्ची की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद शव को मकई के खेत में फेंक दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है...पढ़िए आगे
![Bihar Crime News : बेगूसराय में बदमाशों ने दुष्कर्म के बाद की नाबालिग की निर्मम हत्या, मकई के खेत में फेंका शव, इलाके में फैली सनसनी Bihar Crime News : बेगूसराय में बदमाशों ने दुष्कर्म के बाद की नाबालिग की निर्मम हत्या, मकई के खेत में फेंका शव, इलाके में फैली सनसनी](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/10Feb2025/10022025203313-0-1ae3a37f-9c44-4118-a022-1679fad9ec82-2025203312.png?width=770&format=jpg&quality=60)
BEGUSARAI : जिले में एक बार मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है। जहाँ अपराधियों ने एक नाबालिग बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद अपराधियों ने नाबालिग बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया। नाबालिग बच्ची के साथ रेप और हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वही गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है।
घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर नवटोलिया गांव की है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ खगड़िया जिला से गोविंदपुर नवटोलिया गांव श्राद्धकर्म में आई हुई थी। इस दौरान बच्ची अचानक लापता हो गई। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया। लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि जब सुबह खोजबीन किया गया तो पता चला की बच्ची के साथ अपराधियों ने रेप की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद निर्मम तरीके से नाबालिग बच्ची की हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। लेकिन कुछ समझ में नहीं आ रहा है। नाबालिग बच्ची के साथ अपराधियों ने पहले रेप की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद उसे हत्या कर दिया।
फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर काफी भीड़ लगी। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी। मौके पर साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंच गयी। साथ ही साथ घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया और जांच पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल बच्ची के साथ रेप और नाबालिग बच्ची की हत्या होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट