Bettiah News: नीतीश के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गइल...भाजपा विधायक विनय बिहारी ने एमएलए को बताया हिजड़ा, वीडियो वायरल
Bettiah News: : बेतिया के लौरिया विधानसभा के भाजपा विधायक विनय बिहारी ने विधायकों को ‘हिजड़ा’ कहा। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है..

Bettiah News: बेतिया के लौरिया विधानसभा के भाजपा विधायक विनय बिहारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक होली मिलन समारोह के दौरान कहते हैं कि वे केवल एक विधायक नहीं, बल्कि 'हिजड़ा आदमी' हैं। इसके साथ ही, वे अन्य विधायकों को भी अपशब्द कहते हैं। यह बयान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में एक नई स्थिति को दर्शाता है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि News4Nation नहीं करता हैं।
बिहार के पूर्व मंत्री और लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा है कि "नीतीश राज में बिहार के विधायक हिजड़ा हो गए हैं।"एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी में एक दोहा सुनाते हुए उन्होंने कहा, "पद पक्षी आ क्षेत्र पिंजड़ा हो गईल, नीतीश जी के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गईल।"
विनय बिहारी ने भोजपुरी भाषा में एक दोहा सुनाते हुए कहा, “पद पक्षी आ क्षेत्र पिंजड़ा हो गईल, नीतीश जी के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गईल।” इस बयान ने समारोह में उपस्थित लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी और उन्हें हंसी-मजाक की स्थिति में डाल दिया। उनके इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी पर दर्शकों ने ताली बजाई।
इस टिप्पणी को राजनीतिक संदर्भ में देखा जा सकता है, जहां बिहार की वर्तमान सरकार और उसके विधायकों की स्थिति पर सवाल उठाए गए हैं।
रिपोर्ट- आशिष कुमार