Bihar Crime - बेटी का शादी का कार्ड बांटने जा रहे प्रोपर्टी डीलर पर बाइक सवार अपराधियों ने बरसाई गोली, परिवार में मचा हड़कंप

Bihar Crime - बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले प्रोपर्टी डीलर को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। घायल प्रोप्रटी डीलर को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bihar Crime - बेटी का शादी का कार्ड बांटने जा रहे प्रोपर्टी डीलर पर बाइक सवार अपराधियों ने बरसाई गोली, परिवार में मचा हड़कंप

Bettiah - बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र मे आज सुबह सुबह गोलियों की आवाज सुनाई दी।। यहां  पसराइन  वृद्धा आश्रम के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने प्रोपर्टी डीलर सुरेश यादव के सीने मे तीन गोली मार दी । गोली लगते ही सुरेश घटनास्थल पर ही गिर गये । जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

बताया  गया कि  सुरेश यादव अपनी लडकी की शादी का कार्ड बांटने सुबह 9बजे निकला था कार्ड बांटने । इनकी लडकी का शादी 5 मई को है जिसकी तैयारी चल रही थी । लेकिन इस घटना के बाद अब परिवार में रोना-धोना शुरू हो गया है। परिवार के लोगों को शादी की चिंता सताने लगी है।  घायल के पुत्र बुलेट यादव ने कहा की योगापट्टी के रमेश कुशवाहा और बीरबल प्रसाद ने गोली मारी है । साथ ही उन्होने यह भी बताया की पहले भी यह दोनों डेढ करोड रुपया का घोटाला कर चुके हैं ।

इधर सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुच जांच मे जुट गई है । घटना के बाद बेतिया पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पूरे शहर मे गहन वाहन जांच करा रही है ।  इस संबंध मे बेतिया सदर डीएसपी विवेक दिप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । 

वहीं दबे जबान से पुलिस की कार्यशैली पर स्थानीय ग्रामीण सवाल भी उठा रहे है कि पुलिस शराब व वाहन जांच मे लगी रहती है और अपराधी अपराध कर फरार हो जा रहे हैं । 

रिपोर्ट - आशिष कुमार, प.चम्पारण बेतिया



Editor's Picks